1365
views
views
सीधा सवाल। राशमी। उपखण्ड क्षेत्र के आरणी में गुरुवार को झातला मातेश्वरी दशहरा मेला ग्राउंड में तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ डेयरी चेयरमेन बद्रीलाल जाट जगपुरा ,कांग्रेस नेता ललित बोरीवाल के आतिथ्य में हुआ।
उद्घाटन के साथ.खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ के अवसर पर सरपंच मनीष खटीक, मेला संयोजक राकेश नुवाल, मेला अध्यक्ष मुकेश जाट, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष नारायण लाल जाट, पुरण मल शर्मा,पूर्व सरपंच मनोहर गिरी, हरिशंकर व्यास,कमलेश जागेटिया, रामेश्वर जाट राजकोट, गोपाल पाराशर अहंदाबाद, मुकेश खटीक, भरत सोनी, सत्यप्रकाश सुखवाल उपस्थित थे।