399
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिंक नगर में टी20 रात्रिकालीन क्रिकेट महाकुंभ का आगाज सोमवार साय किया गया। भव्य उद्धाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिंक के सीईओ(स्मेल्टर्स) चंदेरिया के लोकेशन हेड मानस त्यागी एवम् यूनियन के महामंत्री घनश्याम सिंह राणावत थे। आयोजन समिति के अध्यक्ष पायरो प्लांट इकाई प्रधान पुष्पेंद्र मीणा एवं संयोजक इन्द्रजीत सिंह भाटी ने अतिथियों का स्वागत किया।रोमांचक उद्धाटन मैच प्रबंधन एवं यूनियन के बीच खेला गया। जिसे प्रबंधन की टीम ने जीत लिया। मैनेजमेंट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 158 का टारगेट दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूनियन की टीम 15 ओवर में एक विकेट खोकर कर 100 रन ही बना पाई। नरेश आमेटा ने 4 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए।टूर्नामेंट में कर्मचारी, बिजनेस पार्टनर, महिलाओं एवं बच्चों सहित 20 टीम भाग ले रही है। उद्घाटन समारोह में लोकेशन एचआर हेड अनूप कुमार, राकेश रोहिल्ला, रविराज, अजित सिंह,पवन बाहेती,ममता शर्मा, एसएस सोनी,कामाख्यासिंह,आकांक्षा दीक्षित, अभिषेक त्रिपाठी सहित कंपनी के वरिष्ठ खिलाड़ी अधिकारी जबकि यूनियन के एस.के.मोड़, रणजीत सिंह भाटी, जीएनएस चौहान, दिलीपसिंह सिसोदिया, अनिल अग्रवाल, घनश्याम पुरोहित, मेवालाल खटिक,नवीन ईंटोंदिया,दिनेश पायक ,संजय जेन, नरेश आमेटा,मुकेश आचार्य, राजेंद्र कुमावत,सीताराम जाट ने उपस्थित होकर खेल में भाग लिया और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया।टूर्नामेंट लेदर बॉल एवं टेनिस बॉल से खेला जा रहा है।मैन ऑफ दी मैच का खिताब मानस त्यागी को दिया गया।आयोजन समिति के विजय राव उपस्थित थे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों को खेल भावना से सुरक्षा का ध्यान रखते हुए खेलने का संदेश दिया। मैच की शानदार कमेंट्री कौस्तुब आमेटा ने की।