357
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल ने जिला कारागृह, चित्तौड़गढ़ में वृद्ध कैदियों एवं असाध्य रूप से बीमार बंदियों के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाए जा रहे अभियान से बंदियों को अवगत करवाया गया। सचिव ने बंदियों को बताया कि इस अभियान का उद्देश्य समिति का गठन किया जाकर वृद्ध बंदियों एवं असाध्य रूप से बीमार बंदियों की पहचान कर प्रत्येक मामले के लिए उनकी रिहाई को सुविधाजनक बनाने हेतु एक व्यक्तिगत रणनीति का विकास कर उनके लिए मानवीय व्यवहार सुनिश्चित करना है जो अभी भी हिरासत में हैं और जिन्हें रिहा नहीं किया जा सकता है। अतः प्रत्येक बन्दी इस अभियान का लाभ उठाए।
सचिव द्वारा ओपन जेल का भी निरीक्षण किया जाकर खाना,साफ सफाई आदि सुविधाओ का जायजा लिया गया तथा दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। इस दौरान जेल अधीक्षक निरंजनलाल शर्मा, लीगल एड डिफेंस काउंसिल से असिस्टेंट गौरव टेलर एवं पीएलवी तारा राव उपस्थित रहे।