6468
views
views
सीधा सवाल। कनेरा। स्थानीय पंचायत में विगत चार वर्षों से चली आ रही स्नानघर की मांग पर सराय चौक -पीपल चौक-मेघवाल मोहल्ला आदि क्षैत्र की सर्व समाज की अनेक महिलाओं का गुस्सा छलक पड़ा और महिलाएं पंचायत खुलने से पूर्व ही पंचायत परिसर में प्रातः काल ही एकत्रित होने लगी तथा बाद में पंचायत पर ताला जड़ दिया गया। इसके उपरांत स्थानीय सरपंच रामचंद्र मालवीय के आने पर महिलाओं ने सरपंच को ज्ञापन सौंपा तो मालवीय ने पूर्व की भांति महिलाओं को स्नानघर हेतु फिर आश्वाशन दिया गया तब पंचायत से ताला खोला गया।सरपंच मालवीय ने बताया कि कभी भी गमी होने पर अंतिम संस्कार के दौरान महिलाओं द्वारा सामूहिक स्नान की असुविधा की मांग जायज है जो कि क़रीब चार वर्षों से मांग हो रही थी,, किंतु कांग्रेस शासन में नवीन निर्माण कार्यों हेतु बजट आवंटन बहुत न्युन हुए वहीं पंचायत समिति द्वारा भी निर्माण कार्यों की स्वीकृति में बजट आवंटन का अभाव रहा,जिसके कारण स्नानघर कार्य नहीं हो पाया है* ।अब भी इस हेतु प्रयास करने पर निर्माण कार्य की स्वीकृति व बजट आवंटन होगा तो तुरंत कार्य पुर्ण किया जाएगा।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड, पूर्व सरपंच गोपाल धाकड,वार्ड पंच प्रतिनिधि कैलाश गिरी गोस्वामी, पूर्व वार्ड पंच दिलीप मेघवाल, श्याम लाल मेघवाल, विशाल परोचा,ओमप्रकाश प्रजापत, सुरेन्द्र मेघवाल,फूलेश खटीक, लोकेश खटीक , बंशी लाल तेली आदि अनेक महिलाएं व अनेक नागरिक गण उपस्थित थे।