588
views
views
सीधा सवाल। राशमी। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को सिविल न्यायिक मजिस्ट्रेट पृथा फ़ौजदार की अध्यक्षता में तालुक़ा क्षेत्र राश्मी में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार , थानाधिकारी , विद्युत विभाग व बैंक शाखा प्रबंधक के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया । 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली लोक अदालत में प्रकरणों का राजीनामें के माध्यम से निस्तारण करने तथा राष्ट्रीय लोक अदालत में विभागीय प्रकरणों में प्री-काउन्सलिंग कर अधिकतम प्रकरणों का निस्तारण करने पर ज़ोर दिया गया । साथ ही बैठक में उपस्थित अधिकारियो द्वारा विभागों की और से पूरा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया । सचिव राहुल भास्कर ने बताया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु क्षेत्र के विभिन्न विभागो एवं संस्थानों के साथ बैठकों का आयोजन व जागरूकता शिविर के माध्यम से लोगो में लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।