6531
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। डिप्टी एसपी से एडिशनल एसपी के पद पर पदोन्नति होने पर एडिशनल एसपी गोपाल लाल हिंडोनिया का रेगर समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समाज के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने माला पहनाकर और गुलदस्ते भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान समाज के वरिष्ठजनों ने एडिशनल एसपी हिंडोनिया की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी पदोन्नति न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत का परिणाम है, बल्कि समाज के लिए गर्व की बात है। इस दौरान रेगर समाज के अध्यक्ष सूरजमल बकोलिया, पूर्व अध्यक्ष सुनील रेगर, चतुर्भुज रेगर, भोरीराम रेगर, डॉ. राहुल चन्द्र रेगर, दिनेश रेगर, पार्षद नागेश रेगर, लोकेश रेगर आदि समाज के लोग मौजूद रहे।