views
- संगीन अपराधों में कमी , एनडीपीएस के मामले बढ़े
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिला पुलिस के लिए वर्ष 2024 उपलब्धियां भरा रहा। गत वर्ष संगीन अपराधों में कमी आई तो एनडीपीएस के प्रकरणों में प्रभावी कार्रवाई करते हुए 272 प्रकरण दर्ज कर 96 किलोग्राम अफीम और 43000 किलोग्राम डोडा चूरा जप्त किया गया । पुलिस ने इस वर्ष अपनी प्राथमिकताओं में साइबर क्राइम पर फोकस किया है, साथ ही अभय कमांड को एआई से जोड़ा जाएगा ताकि अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी आज पत्रकारों से वर्ष 2024 पर की गई पुलिस कार्रवाई की जानकारी दे रहे थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में वर्ष 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में महिला अत्याचारों के प्रकरणों में 15 फ़ीसदी की कमी आई है ,वहीं सड़क दुर्घटना में भी 3.94 फ़ीसदी की कमी आई है । डकैती, लूट और चोरी के प्रकरण में भी कमी देखी गई है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में एनडीपीएस के प्रकरणों में वृद्धि हुई है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि वर्ष 2023 के मुकाबले वर्ष 2024 में एनडीपीएस के प्रकरणों में वृद्धि हुई है । पुलिस ने एनडीपीएस के प्रकरणों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए 272 प्रकरण दर्ज कर 96 किलोग्राम अफीम , 43172 किलोग्राम डोडा चूरा , 3.769 किलोग्राम एमडीएम और 101 किलो गांजा जप्त करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना के मलखानो में जब्त डोडा चुरा के निस्तारण की कार्रवाई भी करते हुए 417 प्रकरणों में जब्त 600 क्विंटल डोडा चूरा नष्ट किया गया, वहीं पांच क्विंटल अफीम जब तप अफीम नीमच फैक्ट्री में भेजी गई है।