2583
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय घटियावली के सभी विद्यार्थियों को आरएनटी कॉलेज के चेयरमैन वसीम खान व संयोजक गोरव त्यागी की तरफ से शुज भेंट किए गए। विद्यालय विकास प्रभारी गणपत आमेरिया ने बताया की आर एन टी ला कॉलेज के चेयरमैन वसीम खान व कॉलेज के संयोजक गौरव त्यागी ने समस्त विद्यार्थियों को शुज भेंट किए गए। संस्था प्रधान कैलाश चंद्र खटीक ने इस पुनित कार्य के लिए आर एन टी कॉलेज चेयरमैन वसीम खान का आभार जताया तथा इस कार्य में माध्यम बने कालेज संयोजक गोरव त्यागी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
विद्यालय की अध्यापिका आराधना ऋंगी से सभी बच्चों को मोजे भेंट किए।
संस्था प्रधान कैलाश सिंह खटीक ने विद्यालय की अध्यापिका आराधना ऋंगी द्वारा सभी विद्यार्थियों को मौजे भेंट करने पर उनका अभिनंदन किया ।
इस दौरान विद्यालय के हेमलता वैष्णव, नीलम वर्मा, शांता राजपूत, अमरनिवास मीना, आराधना श्रृंगी, मंजू मुंदड़ा ,बसंतीलाल रेगर, प्रीतम मीना,पूजा धाकड़ , अंजलि गुप्ता उपस्थित रहे ।