views
26 जिलों तक फैला कोरोना का दायरा, कोरोनामुक्त भीलवाड़ा में मिला 1 नया पॉजिटिव
एजेंसी । जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 22 हो गई है। रविवार दोपहर तक जोधपुर में 30, भरतपुर में 17, नागौर में 12, जयपुर में 7, सवाई माधोपुर में 4, बीकानेर, कोटा व झालावाड़ में 2-2, भीलवाड़ा, जैसलमेर, झुंझुनूं व हनुमानगढ़ में 1-1 मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में 80 नए मरीजों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 1431 पर पहुंच गया है।राजधानी जयपुर के सीके बिरला हॉस्पिटल में राजा पार्क निवासी 62 वर्षीय व्यक्ति को तेज बुखार की शिकायत के कारण भर्ती कराया गया था। जांच में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। शनिवार रात उन्होंने दम तोड़ दिया। अब तक जयपुर में 12, भीलवाड़ा-जोधपुर व कोटा में 2-2, अलवर-बीकानेर व टोंक में 1-1 तथा उत्तर प्रदेश की एक बालिका की कोरोना से मौत हो चुकी है। रविवार दोपहर तक कोरोना का दायरा 33 में से 26 जिलों तक फैल गया। सवाईमाधोपुर जिले में पहली मर्तबा 4 नए पॉजिटिव मिले हैं। पूरी तरह कोरोना मुक्त हो चुके भीलवाड़ा में भी 1 नया पॉजिटिव मिलने से चिंता बढ़ गई है।चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार अब जयपुर में 526, जोधपुर में 210, भरतपुर में 102, कोटा में 99, टोंक में 95 व बांसवाड़ा में 60 कोरोना रोगी है। इसके अलावा नागौर में 43, झुंझुनूं व बीकानेर में 37-37, जैसलमेर में 32, भीलवाड़ा में 29, झालावाड़ में 20, अजमेर में 18, चूरू में 14, दौसा में 13, अलवर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली व हनुमानगढ़ में 3-3, पाली-सीकर व प्रतापगढ़ में 2-2 तथा धौलपुर व बाड़मेर में 1-1 संक्रमित हैं।प्रदेश में अब तक 51 हजार 614 नमूनों में से 1431 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि, 43 हजार 537 नमूनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी 6 हजार 646 नमूनों की जांच प्रक्रियाधीन है। राजस्थान के कुल 1431 संक्रमितों में से तब्लीगी जमातियों समेत 1369 राज्य के है। दो इटली के नागरिक और 60 ईरान से एयरलिफ्ट कर जोधपुर व जैसलमेर लाए गए भारतीय नागरिक हैं। प्रदेश में अब तक 205 कोरोना संक्रमित पॉजिटिव से निगेटिव में तब्दील हो चुके हैं। इनमें से 97 को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेजा जा चुका है। इनमें 87 मरीज राज्य के हैं, जबकि 2 इटली के नागरिक और 8 ईरान से भारत लाए गए भारतीय नागरिक है।