views
![](http://seedhasawal.in/assets/news/1588849766.jpeg)
कोरोना पॉजिटिव एक और मरीज की मौत का मामला सामने आया है , कोटा में गुरुवार शाम तक कोरोना के चलते दस मौतें हो चुकी है , मकबरा निवासी बुजुर्ग न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थे, जिन्हें अन्य बीमारियां भी थी , इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई , गुरुवार सुबह ही उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
कोटा क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की हुई मौत-
कोटा में अब तक 10 कोरोना पॉज़िटिव पेशेंट की हुई मौत जो निम्न क्रम से है।
5 अप्रेल : एमबीएस में भीमगंजमंडी तेलघर निवासी 50 वर्षीय बुजुर्ग वृद्ध की मौत।
15 अप्रेल : नए अस्पताल में भीमगंजमंडी तेलघर निवासी महिला की मौत।
19 अप्रेल : नए अस्पताल में अनंतपुरा निवासी बुजुर्ग महिला की मौत।
25 अप्रेल :एमबीएस अस्पताल में मकबरा निवासी 32 वर्षीय युवक की मौत।
27 अप्रेल : न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन्द्रा मार्केट निवासी 70 वर्षीय वृद्ध की मौत।
28 अप्रेल : न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पाटनपोल निवासी बुजुर्ग की मौत।
5 मई : न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 54 वर्षीय इन्द्रा मार्केट निवासी की मौत।
5 मई : न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 47 वर्षीय कुन्हाड़ी निवासी की मौत।
5 मई : न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 48 वर्षीय सिंधी कॉलोनी निवासी महिला की मौत
7 मई: न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 76 वर्षीय भर्ती बुजुर्ग की मौत ।
![](http://seedhasawal.in/assets/eximg/15888497661.jpeg)