6636
views
views
निम्बाहेडा। सदर थाना अंतर्गत धिनवा गांव में स्थित खेतान फैक्ट्री में आज दोपहर टीन शेड पर कार्य कर करते समय टिन टूटने से एक युवक उपर से नीचे गिर गया। जिसमें यूवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार राशिद खान पुत्र शफी खान निवासी बाड़ी हाल मुकाम हाउसिंग बोर्ड खेतान फैक्ट्री में अपने कुछ साथियों के साथ टीन शेड का कार्य कर रहा था की अचानक टिन शेड टूट जाने से राशिद खान नीचे जा गिरे ओर उनकी मौत हो गई । सूचना पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में कर निम्बाहेड़ा हॉस्पिटल मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया।