8904
views
views
निम्बाहेडा। सदर थाना गर्त अरनोदा से मेवासा गांव के मध्य आज दोपहर एक बाइक सवार की खाई में गिर जाने से मौत हो गई।
निम्बाहेडा सदर थाना अंतर्गत गांव मेवासा निवासी रतन लाल पिता दल्ला भील अपने अपनी पत्नी के साथ गांव से अरनोदा बैंक किसी कार्य के लिए गए थे।
अरनोदा से वापस अपने गांव से लौट रहे थे की अचानक गाड़ी असन्तुलित होकर खाई में जा गिरी। जिसमे बाइक चालक रतन घायल हो गए। जिसे निम्बाहेडा हॉस्पिटल लाया गया जहाँ डॉ ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुच शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौपा।