views
सीधा सवाल । चित्तौडग़ढ़। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम चित्तौडगढ आगार द्वारा मुख्यालय-जयपुर के निर्देशानुसार 29 जून से यात्रियों की सुविधा के लिए तीन वापसी बसों को प्रारम्भ किया जा रहा है। जानकारी देते हुवे आगार के मुख्य प्रबंधक प्रदीप जीनगर ने बताया कि उक्त वाहनों में यात्री ऑनलाईन, बुकिंग विंडो या परिचालक से टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे। कोरोना की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रख वाहन में बैठने व स्थान पर उतरने के बाद मेडिकल स्केनिंग करानी होगी तथा यात्रा के दौरान मास्क लगाना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि
चित्तौडग़ढ़ से जयपुर 19.15 बजे सायं रात्री सेवा वाया- बस्सी पारसोली, काटून्दा मोड़, बेगू, माण्डलगढ, त्रिवेणी चौराहा, बिगोद, काछोला, खजूरी, जहाजपुर, देवली, टोंक होकर जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से चित्तौडग़ढ़ 21 बजे रात्री सेवा वाया टोंक, देवली, जहाजपुर, खजूरी, काछाला, त्रिवेणी चौराहा, बिगोद, मांडलगढ, बेगूं काटुन्दा मोड, पारसोली, बस्सी होते हुवे चित्तौडग़ढ़ पहुंचेगी। एक और बस चित्तौडग़ढ़ से जोगणियां माता 18 बजे शाम वाया- बस्सी, पारसोली, काटून्दा मोड़, बेगूं होते हुए 20 बजे जोगणियांमाता पहुंचेगी। वहीं जोगणियां माता से उदयपुर प्रात: 08.30 बजे वाया बेगूं, काटून्दा मोड, पारसोली, बस्सी, चित्तौड़, भादसोड़ा, मंगलवाड़, भटेवर होते हुऐ दिन में 13.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर से चित्तौडग़ढ़ दिन में 14.30 बजे वाया- भटेवर, मंगलवाड, भादसोडा होते हुऐ 17 बजे चित्तौडग़ढ़ पहुंचेगी। वहीं चित्तौडग़ढ़ से उदयपुर समय 14 बजे वाया-भादसोड़ा, मंगलवाड़, भटेवर होते हुए सायं 16.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। उदयपुर से जयपुर समय 18.15 वाया- भटेवर, मंगलवाड़, भादसोड़ा, चित्तौडग़ढ़ गंगरार, हमीरगढ़, भीलवाड़ा, रायला, गुलाबपुरा, विजयनगर , बान्दनवाड़ा, नसीराबाद अजमेर, किशनगढ़, दूदू होते हुए प्रात: 04.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से चित्तौडग़ढ़ समय 22.00 बजे वाया -दूद्, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बान्दनवाड़ा, विजयनगर, गुलाबपुरा, रायला, भीलवाड़ा, हमीरगढ़,गंगरार होते हुए 05.00 बजे चित्तौडग़ढ़ पहुंचेगी।