8064
views
views
- नए लोगो का किया अनावरण
सीधा सवाल । निम्बाहेड़ा। स्थानीय आलोक सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में बुधवार को 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप रहे विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। इसके अलावा विद्यालय द्वारा नए लोगो का अनावरण भी किया गया। प्राचार्य मौसमी तिवारी ने बताया कि 12वीं कक्षा में टॉप रहे चांदनी मराठा, सानिया शेख, इशिका अग्रवाल, ताहा बोहरा, दीक्षा जैन, आश्मा बी, राज सिंघवी का सम्मान किया गया। इस दौरान डायरेक्टर राजेंद्र कुमार शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट सुरेंद्र वैष्णव, एचएम विवेक सोलंकी, शाहनवाज मोहम्मद खान, गजेंद्र शर्मा और उमेश धूत सहित सभी स्टाफ मौजूद थे।