2226
views
views
नारायणलाल मीणा
पालडी एम।जालोर, सिरोही व पाली मीणा समाज गौतम ऋषि ट्रस्ट द्वारा आरएएस अधिकारी केसर लाल मीणा को उनके जन्मदिन पर बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गौतम ऋषि ट्रस्ट के अध्यक्ष उमाराम मीणा बीलर ने बताया कि केसर लाल मीना वर्तमान में गंगानगर शुगर मील लिमिटेड में मैनेजर के पद पर जयपुर में तैनात है। इससेे पूर्व सिरोही जिला परिषद में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर सेवारत थे। बीलर ने मीणा के जन्मदिवस पर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं प्रेषित कर मीणा समाज के युवाओं को पढ़ाई में अग्रसर रहने सहित जीवन में अनुशासन व संयमित रहने की अपील की वही कोराना काल मे मीणा द्वारा जनहित में दी गई सेवाओ की सराहना की।