views
सायला। उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित पुलिस थाने में शुक्रवार को आगामी पर्वो को शांतिपूर्ण मनाने के लिए उपखण्ड अधिकारी प्रशिक्षु आईएएस गिरधर के मुख्य आतिथ्य में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में एसडीएम गिरधर ने कहाकि कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है।जिसके लिए सरकार समय समय पर निर्देश जारी कर रही है।इसलिए आगामी ईद व रक्षाबंधन आदि पर्वो को भी शांतिपूर्ण ढंग से घरों में ही रहकर मनाना है।ईद पर ईदगाह आदि में एक जगह एकत्रित न होकर घरों में नमाज अदा करनी है।साथ ही रक्षाबंधन पर आने वाले मेहमानों से भी दो गज की दूरी बनाए रखने को कहा।जिससे संभावित कोरोना बीमारी से बचाव हो सके।पुलिस उपाधीक्षक जयदेव सियाग ने पर्वो को हमेशा की भाति शांतिपूर्ण रूप से मनाए।किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने को कहा जिससे अपराध को रोका जा सके।वही गत दिनों पाथेड़ी प्रकरण में सायला में उपद्रव की घटना पर भी चर्चा की।थानाधिकारी सवाईसिंह ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था, पुलिस गश्त के बारे में जानकारी देते हुए अपराध की रोकथाम के लिए अभियान की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी।सीएलजी सदस्य रेखादेवी माली ने वीराना तिराहे व कात्यायनी माता मंदिर क्षेत्र में शराबियो के जमघट की शिकायत की।जिस पर एसडीएम ने प्रभावी गश्त करने को कहा।वही प्रशिक्षु आईएएस गिरधर को भी साफा व माला पहनाकर विदाई दी गई।इस दौरान तहसीलदार मदाराम पटेल,सायला पूर्व सरपंच सुरेश राजपुरोहित, तुरा पूर्व सरपंच चन्द्रसिंह दहिया, थलवाड़ सरपंच बुटाराम मेघवाल,सुल्तान खान भाटी,नैनमल लखारा,ओटवाला पूर्व सरपंच मांगीलाल राणा,शैतानसिंह थलवाड़, प्रकाश राजपुरोहित सायला,आलम खान,हाजाराम देवासी,मांगीलाल गर्ग,जगदीश सरगरा,हिन्दाल खान,चेनसिंह दहिया सहित सीएलजी सदस्य मौजूद थे।