views
तखतगढ।रविवार को तखतगढ के हिंगलाग माताजी मंदिर में सुमेरपुर ब्लाॅक की संवैधानिक क्रांति की बैठक श्री अनराज मेवाड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई । संवैधानिक क्रांति बैठक की अध्यक्षता कर रहे अनराज मेवाड़ा ने बताया कि गरीब पीड़ित शोषित को न्याय दिलवाने में जब भी हमारी जरूरत हो तो मैं हर समय आपके साथ तैयार रहुगा व संगठन के कार्य के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करूँगा । वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता शिवा ने सुमेरपुर से संवैधानिक क्रांति के ब्लाॅक अध्यक्ष शंकरलाल सैन को बनाया गया जिनको आज संगठन की बैठक आयोजित कर फुल मालाओं व साफा पहना कर स्वागत किया गया वहीं जालोर से अध्यक्ष जसराज पुच्छल व उपाध्यक्ष रमेश कुमार बेदाना ने भी गरीब व पीड़ित लोगों को समय पर न्याय दिलवाने का पुरा प्रयास करेंगे व न्याय व पुलिस विभाग के द्वारा भी अगर समय पर पिड़ित व्यक्ति को न्याय नहीं मिल रहा है उसका समाधान करने का पुरा प्रयास करेंगे । इस अवसर सामाजिक कार्यकर्ता क्रांतिलाल , पार्षद नारायणलाल सोलंकी, जवानमल रसियावास, प्रकाश गहलोत, प्रेमाराम मीणा, झालाराम, सवाराम सहित कई सामाजिक क्रांति के कार्यकर्ता मौजूद रहे हैं ।