3360
views
views
छोटीसादड़ी। धोलापानी क्षेत्र में राजमार्ग पर अंबावली गांव में बीच सड़क पर बना गड्ढा बड़े हादसे का कारण बन सकता है। गांव के सुरेंद्र सिंह, सुनील सेन, मनोहर जायसवाल आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय मार्ग पर सड़क किनारे नालियों के अभाव में गांव से बहने वाला गंदा पानी सड़क पर बहता है। इसी के चलते सड़क के बीच ही करीब 1 फीट गहरा गड्ढा बन गया है,जो कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। गड्ढे में गंदा पानी भरा रहने से वाहन चालकों को यह गड्ढा दिखाई नहीं देता है। ऐसे में कई वाहन चालक आए दिन इस गड्ढे में गिर रहे हैं। ग्रामीणों ने जिम्मेदार विभागीय कर्मचारियों से इस गड्ढे को शीघ्र ही दुरुस्त कराने की मांग की है। जिससे हादसों से बचा जा सके।