views
छोटीसादड़ी। शहर के नीमच रोड़ स्थित गुलाबचंद मेवाड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य गोपाल लाल राठौर के मुख्य आतिथ्य में तथा महेश पायक की अध्यक्षता में कक्षा 10 वीं में रितेश बोरीवाल ने 78.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा कक्षा 12 विज्ञान संकाय में डिंपल धाकड़ ने 82.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा कक्षा 12 वाणिज्य वर्ग में सचिन नागौरी ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 12 कला वर्ग में 77.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इन सभी छात्र-छात्राओं को संस्था प्रधान द्वारा प्रत्येक बालक को 1001 रुपये नगद प्रदान किए गए। कक्षा 12 में अवंती कुमावत गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए तथा उन सभी छात्र-छात्राओं का विद्यालय स्तर पर माला पहनाकर तथा मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। संस्था प्रधान ने सभी बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए यह प्रेरणा दी की इसी प्रकार निरंतर प्रयास करते रहने से व्यक्ति सफलता के शिखर को प्राप्त करता है। साथ ही उन्होंने विद्यालय के समस्त स्टाफ साथियों का आभार व्यक्त किया कि आपके सहयोग से विद्यालय का परीक्षा परिणाम गत सत्रों से अच्छा एवं गुणवत्तापूर्ण रहा है। उसके लिए स्टाफ साथियों को बधाई कार्यक्रम के अध्यक्ष पायक ने विद्यालय का उत्कृष्ट परिणाम रहने पर सभी बच्चों को बधाई दी तथा कक्षा 12 के छात्रों को और अधिक मेहनत करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में व्याख्याता संजय जैन, कारूलाल मीणा, मुकेश मीणा, गजेंद्र गर्ग, रंजना बागोरा,रविंद्र पुरोहित, घनश्याम शर्मा, महेंद्र पुरोहित, जगदीश प्रसाद ढाका तथा विद्यालय के स्टाफ साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र औदीच्य ने किया। कोरोना का भी पूरा ध्यान रखते हुए सामाजिक डिस्टेंस बनाए रखा गया।