views
छोटीसादड़ी। शहर के भंवर माता मार्ग स्थित दांता भैरव मंदिर के पास राज सरकार द्वारा खोले गए नवीन राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में कक्षा 1 से 8 में नवीन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर सभी प्राप्त आवेदन पत्रों की पारदर्शी ढंग से लाॅटरी निकाली गई। लॉटरी बालिका दिव्या शर्मा द्वारा निकाली गई। मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष गणपत लाल भील रहे। अध्यक्षता वार्ड पार्षद प्रतिनिधि आजाद हुसैन की ने की। विशिष्ट अतिथि सीबीईओ प्रतिनिधि सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेश शर्मा नोडल अधिकारी एसीबीईओ सुरेश चंद्र पाटीदार रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य सोहन लाल जाटव ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 1 से 5 प्रत्येक में 30 सीट एवं कक्षा 6 से 8 में प्रत्येक में 35 सीटें निर्धारित है। साथ ही शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के भाई-बहन,पुत्र-पुत्री,पौत्र-पौत्री आदि के लिए अतिरिक्त सीट का प्रावधान है। कक्षा एक, दो एवं कक्षा चार में प्राप्त आवेदन निर्धारित संख्या में ही आने पर सभी प्रवेश के लिए चयनित हो गए। कक्षा तीन में सात, पांच में ग्यारह, छः में 22, सात में ग्यारह और आठ में 4 प्रतीक्षा सूची में है। लॉटरी द्वारा चयनित सूची शुक्रवार को सुबह 9 सूचना पट्ट पर चस्पा की जाएगी। प्रवेश प्राप्त करने वाले अपनी शेष प्रक्रिया की पूर्ति करेंगे। जिसमें कक्षा 2 से 8 तक के लिए टीसी आवश्यक है। वही, पौधारोपण का कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। पौधारोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया। इस दौरान प्रधानाचार्य,विद्यालय स्टाफ बाबूलाल कन्हैयालाल,कालूलाल आदि मौजूद रहे। साथ ही विद्यालय स्टॉफ एवं प्रबंधन समिति ने सर्वसम्मति से चयनित प्रत्येक विद्यार्थी के अभिभावक से विद्यालय में एक पौधा लगाने के लिए प्रावधान किया है।