प्रतापगढ़ / छोटीसादड़ी - हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस, छात्राओं ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा
views
छोटीसादड़ी। स्वाधीनता दिवस शनिवार को उपखण्ड क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया। उपखण्ड स्तरीय समारोह नीमच रोड़ स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि उपज मंडी में परिसर में मनाया गया। यहां मुख्यातिथि एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने ध्वजारोहण किया। कोरोना के चलते समारोह इस बार समारोह बिल्कुल अलग दिखा। सरकार के आदेशानुसार खेलकूद, शैक्षिक और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित नहीं किया गया। कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों की भागीदारी नहीं दिखी। समारोह में इनोसेंट स्कूल की छात्रा अन्वेषा शर्मा,अक्षिता शर्मा,अस्मिता शर्मा,महक सोनी ने देश भक्ति गीत एवं नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां देकर देश भक्ति का संचार किया। वहीं, हरीश आंजना महाविद्यालय की छात्रा माया प्रजापत ने कोरोना पर कविता प्रस्तुत की। वही, शहर के शैक्षिक संस्थानों, सरकारी और निजी कार्यालयों, सामाजिक संस्थाओं और अन्य स्थानों पर भी ध्वजारोहण हुए। इस दौरान तहसीलदार सुंदरलाल कटारा, डिप्टी परबत सिंह, सीआई रविंद्र प्रताप सिंह बीडीओ विश्वनाथ शर्मा, जेईएन दुलीचंद सोलंकी, सीबीईओ महेंद्र कुमार गुप्ता,बीसीएमओ डॉ कुमुद माथुर, पालिका उपाध्यक्ष रामचन्द्र माली, भूअभिलेख निरीक्षक दीपक राज भाटी, दीपक राव मराठा, सूचना सहायक भंवरलाल मेघवाल, राजकीय विद्यालय प्रधानाचार्य गोपाल, बालिका विद्यालय संस्था प्रधान मनोज जैन, शिक्षक योगेंद्र कुमार औदीच्य, संजय जैन, आरटीआई एक्टिविस्ट श्याम सिंह सालवी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एसीबीईओ सुरेशचंद्र पाटीदार ने किया।