views
सीधा सवाल । निंबाहेड़ा। स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम कोरोना की नियमावली के बीच न्यायालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार गढ़वाल ने न्यायालय एवं बार संघ अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बडोली ने नवीन बार संघ कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। पर्यावरण चेतना का संदेश देते हुए न्यायिक कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं ने पौधारोपण का पावन पर्व मनाया। इस दौरान वृक्षारोपण कर इसे अभियान के रूप में दैनिक जीवन में शामिल करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई और कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश गढ़वाल ने न्याय क्षेत्र से जुड़े हुए सभी गणमान्य लोगों को संविधान सभा में दी गई प्रस्तावना की शपथ दिलाई और सभी उपस्थित जनों ने शपथ लेकर संविधान के प्रति कर्तव्यनिष्ठ बन कर अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। संघ सचिव राजेश सोलंकी ने बताया कि कार्यक्रम में उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट अमरचंद धाकड़ ने कविताएं व शायरी प्रस्तुत कर कार्यक्रम को ओजपूर्ण बना दिया इस दौरान कार्यक्रम को रणवीर सिंह पायरी ने संबोधित किया हर कार्यक्रम का संचालन अब्दुल गफ्फार ने किया। आगंतुकों का आभार अभिभाषक संघ अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बडोली ने प्रदर्शित किया। इस दौरान रमेश गोयल कैलाश गायरी निशांत मेहता घनश्याम शर्मा ज्ञानचंद धाकड़ आशीष नागौरी रवि कुमावत हरीश सोलंकी कुशल राज डूंगरवाल हरीश वैष्णव अभय सर्वा शुभम छाजेड़ शंभू लाल तेली श्याम वैष्णव आदि ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दी। इस दौरान न्यायालय परिसर में 100 पौधे लगाकर पौधारोपण का संकल्प लिया।