views
जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मार्च पास्ट की सलामी ली
सीधा सवाल।सिरोही। जिले में 74 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्ष,उमंग और उत्साह से मनाया गया। अरविंद पेवेलियन में आयोजित मुख्य जिला स्तरीय समारोह में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भगवती प्रसाद ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।मार्च पास्ट में राजस्थान सशस्त्र दल राज.पुलिस पुरूष व महिला, गृह रक्षक दल, स्काउट एवं गाईड टुकड़ियों ने भाग लिया। अतिरिक्त जिला कलक्टर गितेश श्री मालवीय ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। शिक्षा विभाग के अध्यापक व अध्यापिका एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाडी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी द्धारा ‘‘ कोरोना ’’ थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्टगान के बाद समारोह समपन हुआ। इस समारोह के बीच-बीच में सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग द्वारा कोरोना जागरूकता संदेश के गीत चलाते रहें साथ ही डिस्ट्रीक सिरोही नाम फेजबुक पेज से इस समारोह का सीधा प्रसारण भी किया गया। इस पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग की पूर्ण पालना की गई। समारोह समापन के उपरांत कोरोना जागरूकता बाईक रैली को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया। समारोह में मंच संचालन:-कार्तिकेय शर्मा व दिलीप शर्मा के द्वारा किया गया।इस समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, वन उप सरंक्षक श्रीमती सोनल जोरीहार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, सभापति महेन्द्र मेवाडा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन के संयोजक राजेंद्र सांखला, आबू-पिंडवाडा पूर्व विधायक गंगा बेन, शिवगंज के पूर्व प्रधान जीवाराम आर्य , उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अंकित जैन समेत अन्य विभागों के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
जिला कलक्टर ने निवास व कार्यालय पर ध्वज फहराया
स्वाधीनता दिवस पर जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने राजकीय निवास एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।