views
सीधा सवाल।गंगरार।सगे भाई की पत्नी के साथ गम्भीर मारपीट कर हत्या का प्रयास करने का एक आरोपी गिरफ्तार, थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि देवेन्द्र कुमार निवासी चोगावडी ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसकी पत्नि उमा देवी उम्र 27 वर्ष को हाल ही मे 9 अक्टूबर 2022 को रोज की तरह करीब सुबह 11 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल पर बिठा कर गांव के पास ही स्थित खेत पर छोड कर गये। ओर वह प्रतिदिन की तरह हिंदुस्तान जिंक की तरफ काम करने चले गए।शाम के करीब 4.30 बजे वह पत्नि को लेने खेत पर गए तो उन्होंने अपनी पत्नि उमा देवी को खेत की मेड के पास ही बेहोशी की हालत में पडी मिली थी। उसके पास उसका मोबाइल भी पड़ा था। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो उनकी पत्नि के सिर के पिछले हिस्से व सामने की तरफ सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। उनकी पत्नि के शरीर पर पहने हुए जेवरात सही सलामत मिले। वह स्वयं एवं उनके खेत के पड़ोसीयो ने मिलकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।जहां पर उसकी हालत गम्भीर होने से जिला मुख्यालय चिकित्सालय रेफर किया गया।
जिसे लेकर अज्ञात बदमाशों द्वारा धारदार हथियार से सिर पर जानलेवा हमला करने को लेकर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस द्वारा एक विशेष टीम गठित की गई।जिसमे धुडाराम, कालु राम व राजेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही टीम द्वारा गहनता से जांच पडताल की गई तो सामने आया की देवेन्द्र सिहं के सगे भाई रवि जाट द्वारा उसकी पत्नी उमा देवी के साथ गम्भीर मारपीट कर हत्या का प्रयास किया गया। वह अभी उदयपुर भर्ती है।अज्ञात वांछित अभियुक्त रवि जाट पुत्र भैरूलाल जाट उम्र 27 वर्ष को डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। जिससे घटना करने के कारणो के बारे में अनुसंधान किया जा कर न्यायालय के समक्ष पेश पी.सी रिमाण्ड लिया जावेगा।