16107
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में स्थित एक रिहायशी मकान में शनिवार रात को आग लग गई। आग में लाखों रुपए के नुकसान अनुमान है। इतना ही नहीं मकान के ने हिस्सों में आग नहीं फैली वरना ज्यादा नुकसान हो जाता। दमकल बुलवा कर आग पर काबू पाया जा सका। जानकारी में सामने आया कि प्रतापनगर में फव्वारा चौक के निकट राजू आहूजा का मकान है, जिनके स्लीपवेल गद्दे का काम है। इनके मकान के तीन मंजिल में करोड़ों का माल पड़ा हुआ है। बीती रात को एसी में शार्ट सर्किट हो गया। इससे मकान के एक भाग ने आग फैल गई। आग देख कर परिवार के सदस्य घर के बाहर निकल गए। मामले की सूचना पुलिस और दमकल को दी गई। इस पर दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।