views
कॉलेज में उलझे छात्र संगठन, कॉलेज में दोनों संगठनों ने लगाए ताले
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले के सबसे वाले कॉलेज महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एनएसयूआई समर्थकों की और से ढोल बजाने के बाद विवाद हो गया। इस दौरान परिषद के छात्रों ने विरोध जताते हुवे चैनल गेट के ताला लगा दिया। इसकी जानकारी मिली तो एनएसयूआई ने भी कॉलेज में प्राचार्य कक्ष और एकेडमिक ब्लॉक में जाने वाले गेट के ताला लगा दिया। इस दौरान कॉलेज प्रशासन पूरी तरह से असहाय दिखा। बाद में सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने चाबी दी और ताला खोला।
कॉलेज में हुवे विवाद को लेकर कार्यवाहक प्रिंसिपल लोकेंद्रसिंह चुंडावत ने बताया कि गुरुवार दोपहर किसी पदाधिकारी का सम्मान करने के लिए एनएसयूआई के कार्यकर्ता ढोल के साथ कॉलेज पहुंचे और पूरे कॉलेज का राउंड लगा कर निकल ही रहे थे। इस पर एबीवीपी के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और कॉलेज के गेट को बंद कर ताला लगा दिया। इतने में कार्यवाहक प्रिंसिपल भी मौके पर पहुंचे और एबीवीपी के छात्रों से बातचीत कर उन्हें समझा कर ताला खुलवाया। लेकिन इसके बाद एनएसयूआई के छात्रों ने कॉलेज के प्रिंसिपल ऑफिस के पास वाले गेट पर जाकर लोहे का गेट बंद करते हुए लॉक लगा दिया। इसके बाद विवाद की स्थिति हो गई। दोनों गुटों के छात्रों ने हंगामा खड़ा कर दिया। यह देख कर कॉलेज प्रशासन ने सदर थाना पुलिस को सूचना कर दी। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ताला खुलवाया। कॉलेज प्रशासन से बात कर के दोनों छात्र संगठनों से समझाईश की।
कॉलेज में ढोल बजा कर नहीं निकाल सकते जुलूस
सदर पुलिस ने आधे से एक घंटे तक कॉलेज में छात्रों के द्वारा हंगामा किया गया। व्याख्याता लोकेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि शैक्षणिक कार्य के दौरान कॉलेज परिसर में ढोल नगाड़े बजाने की अनुमति नहीं है। अभी बच्चों के एक्जाम फॉर्म भराए जा रहे हैं। फिलहाल सभी स्टूडेंट्स से बातचीत कर उन्हें शांत कर दिया गया है लेकिन इस बारे में अनुशासन समिति को बताई जाएगी और जो भी उचित सही कार्रवाई होगी, वह की जाएगी।