views
सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। जिले के मंडफिया कस्बे में स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर में दर्शन करके लौट रहे यात्रियों की कार में शुक्रवार सांय भादसोड़ा सड़क मार्ग पर वेलकम बोर्ड के पास अचानक धूंआ उठ कर आग लग गई। कार में सवार एक ही परिवार के चार जने किसी तरह नीचे उतर गए और भाग कर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार सागवाड़ा निवासी प्रेम पाटीदार अपने पिता, पत्नी व पुत्र के साथ कोटा गए थे। लौटते सांवलियाजी दर्शन करने के लिए आए थे। सांवलियाजी से शाम 7.30 सागवाड़ा के लिए रवाना हुए थे। श्री सांवलिया जी महाविद्यालय से पूर्व वेलकम बोर्ड के पास अचानक उनकी कार की आगे की लाइट बंद हो गई। इस पर अपने पुत्र को नीचे उतर कर लाइट देखने के लिए कहा। पुत्र ने नीचे उतर के देखा तथा आवाज लगाई कि पापा कार में आग लगी हुई है। आनन-फानन में कार में सवार तीनों जने नीचे उतर कर दूर चले गए। इतने में कार धूं-धूं कर जलने लगी। आग की लपटें काफी ऊंचाई पर पहुंच गई। घटना की सूचना पर सांवलियाजी थाने का पुलिस जाब्ता तथा सांवलियाजी मंदिर की दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। घटना की सूचना के बाद बड़ी संख्या में सांवलियाजी से लोग कार में लगी आग को देखने के लिए पहुंच गए।