views
भीनमाल- शहर के गुदरिया मोहल्ला में गत 1 नवंबर को घर में घुसकर विवाहिता पर जानलेवा हमले के मामले में स्थानीय पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि गत 1 नवंबर को गुन्दरीया मोहल्ला निवासी भाजपा नेता जोरावरसिह राव ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि 1 नवंबर को वह उनकी दुकान पर था, दोपहर करीबन 2.30 बजे फोन आया कि उनकी पुत्रवधु पर धारदार हथियार से हमला करने की सूचना मिली। इसके बाद घर पहुचे तो उनकी पुत्रवधु खून से लथपथ थी। इसके बाद आसपास के लोगों ने विवाहिता को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलने के बाद पुलिस निरीक्षक लक्ष्मण सिंह चंपावत ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी। मामले में स्थानीय पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपी रमेश कुमार पुत्र भरत कुमार बंजारा भाट निवासी जगजीवनराम कॉलोनी, युनुस खां उर्फ युनिस खां पुत्र पीरबक्श खां कोटवाल निवासी जुंजाणी बस स्टैंड, शाहरूख खान पुत्र बशीर खान जाति कोटवाल निवासी पुराना नरता रोड शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
लूट के इरादे से घुसे थे घर में
तीनों आरोपी भाजपा नेता जोरावर सिंह राव के घर मे लूट के इरादे से घुसे थे। जैसे ही चोरों ने घर में प्रवेश किया तो भाजपा नेता की पुत्रवधू शिल्पा कवर ने विरोध किया था जिस पर आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार किए थे।
पड़ोस में ही रहते हैं तीनों आरोपी
वारदात के बाद एक आरोपी यूनुस खान मुंबई चला गया था, जिसको स्थानीय पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया। दो आरोपी भीनमाल में ही छिपे थे। पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों के घर भाजपा नेता जोरावर सिंह के घर के पास ही है।
व्हाट्सएप ग्रुप पर करते थे बातें
तीनों आरोपी आपस में व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बातें करते थे जिसमें वह दिन में सुनें घर की रेकी करके व्हाट्सएप पर ही उस घर की जानकारी शेयर करते थे। इसके बाद जैसे ही किसी घर में महिला के अकेली होने पर उस घर की लोकेशन व्हाट्सएप ग्रुप में डाल देते थे जिसके बाद दूसरे आरोपी भी वारदात को अंजाम देने के लिए वहां पहुंच जाते थे।