views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मध्यप्रदेश में नीमच जिले में स्थित नारकोटिक्स सिंगोली की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले में सिंहपुर टोल नाके के पास कार्रवाई करते हुए करीब आठ क्विंटल डोडा चूरा जब्त किया। साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया। आरोपी ट्रोले में सीमेंट के नीचे डोडा चूरा के कट्टे भर कर ले जा रहा था। मध्यप्रदेश के उप नारकोटिक्स आयुक्त संजय कुमार के निर्देश पर सिंगोली नारकोटिक्स टीम ने यह कार्यवाही चित्तौड़गढ़ जिले में को है। नारकोटिक्स सिंगोली के निवारक दल के अधीक्षक जगदीश मावल के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर टीम चित्तौड़गढ़ पहुंची। यहां कपासन हाइवे पर सिंहपुर टोल नाके के पास सीमेंट से भरे ट्रोले को रोका। ट्रोले में सीमेंट के कट्टे रखे हुए थे। मुखबिर की सूचना पुख्ता होने के कारण सीमेंट के कट्टे हटा कर देखा। इसके नीचे प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे, जिन्हें खोल कर देखा तो इनमे डोडा चूरा भरा हुआ था। तौल करने पर इसका 7 क्विंटल 87 किलो निकला। इस पर नारकोटिक्स की टीम ने डोडा चूरा जब्त करते हुए ड्राइवर से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने बताया कि वह यह डोडा चूरा चित्तौड़गढ़ से बाड़मेर की ओर लेकर जा रहा था। वहां पर उसे डोडा चूरा सप्लाई करना था। मौके पर नारकोटिक्स की टीम में शामिल निरीक्षक एमके पीपल, उपनिरीक्षक बीएल मीणा, सत्येंद्र यादव, सोनू और प्रवीण सिंह शामिल थे, जिन्होंने कार्यवाही की। नारकोटिक्स ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले में मलाराम जाट निवासी बाड़मेर की गिरफ्तारी हुई है, जिससे पूछताछ जारी है।