views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना इलाके में रहने वाली एक नाबालिग के साथ उसके ही सौतेले भाई ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए दुष्कर्म किया। पीड़िता गर्भवती हुई तो सौतेले भाई ने परिजनों से मिल कर नाबालिग का गर्भपात भी करवाया। जब पुलिस के पास परिवार आना चाहा तो नाबालिग की मां के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस ने मां की रिपोर्ट पर सौतेले पुत्र के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
चित्तौड़गढ़ सदर थानाधिकारी हरेंद्रसिंह सोढा ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 13 साल की नाबालिग बालिका ने शुक्रवार को अपनी मां के साथ थाने में आकर मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया गया कि नाबालिग की मां उसके पिता की दूसरी पत्नी है और पास की ही मकान में रहती है। वह और उसके भाई-बहन का अपने पिता के घर आना जाना है। कुछ दिनों पहले नाबालिग के सौतेले भाई ने ही उसके साथ जबरदस्ती कर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे धमकाया कि यह बात किसी को नहीं बताएं। वारदात के करीब एक माह बाद किशोरी गर्भवती हुई तो घटना का मां को पता चला। मां के पूछने पर पीड़िता ने वारदात की जानकारी दी। मां ने जब जाकर अपने सौतेले बेटे से बात की तो आरोपी के परिजनों ने मिल कर मां के साथ मारपीट की। उसके बाद पीड़िता को एक नर्सिंग होम में ले जाकर उसका अबॉर्शन करवा दिया। उसके कुछ दिन बाद ही आरोपी के घर वालों ने मिल कर आरोपी को भगा दिया था। पुलिस ने रिपोर्ट पर जल्दी ही कार्रवाई करते हुए जब घरवालों से पूछताछ की तो किसी ने भी आरोपी का पता नहीं बताया। पुलिस की एक टीम इस जांच में जुटी रही और जानकारी जुटा कर सूरत से आरोपी को डिटेन भी कर लिया। वहीं पीड़िता का मेडिकल करवा कर 164 का बयान दर्ज करवाए हैं।