views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के सदर थाना इलाके में आने वाले सेगवा हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में 2 दिन पूर्व लोगों पर हमला करने तथा तोड़फोड़ के मामले में फरार चल रहे बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने दो-तीन स्थानों पर मारपीट तथा एक-दो स्थानों पर तोड़ फोड़ की थी। इन घटनाओं के विरोध में पार्षद प्रतिनिधि ने लोगों के साथ थाने में धरना देकर भी विरोध जताया था। चितौड़गढ़ सदर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सौदा ने बताया कि पुलिस थाने पर सेंथी के रामनगर निवासी चंदा कंवर पत्नी उदय सिंह राजपूत ने एक रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि प्रार्थिया का पुत्र नरेंद्र सिंह गुरुवार में राजीव गांधी पार्क के पास से जा रहा था। इसी दौरान सेगवा हाउसिंग बोर्ड निवासी चिराग पुत्र लोकेश खटीक ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिल कर नरेंद्रसिंह पर हमला कर दिया, जिसमें उसके गंभीर चोट लगी थी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। आरोपियों ने अन्य वारदात को भी अंजाम दिया था। ऐसे में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू की। मामले में सदर थाना पुलिस ने चिराग खटीक को भीलवाड़ा हाइवे पकड़ लिया। पूछताछ पर उसने अपने अन्य साथियों का भी खुलासा किया। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस ने पांच अन्य आरोपी प्रतापनगर में मीठारामजी का खेड़ा निवासी प्रकाश पुत्र प्रभु लाल गुर्जर, करणसिंह पुत्र गोविंद सिंह मेहरा, गांधीनगर सेक्टर 5 निवासी सानू गिरी पुत्र हरीश गिरी गोस्वामी, सेगवा हाउसिंग बोर्ड निवासी देवीलाल पुत्र रमेश कीर और कुंभानगर निवासी रोहित पुत्र दिलीप नंगारची को गिरफ्तार कर लिया। यह सभी आरोपियों ने नरेंद्र सिंह पर हमला करने के अलावा अन्य दो व्यक्तियों पर भी जानलेवा हमला किया था। इन्हें भी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। इसके अलावा आरोपियों ने सेगवा हाउसिंग बोर्ड और मधुबन कॉलोनी में ही कई दुकानों और थडियों में शराब के नशे में तोड़फोड़ की थी। इधर, जानकारी मिली है कि 29 दिसंबर 2020 में थाना कोतवाली क्षेत्र में कैलाश नगर निवासी अनाज व्यापारी बसंतीलाल जैन के साथ हुई 25 लाख की लूट की वारदात में भी चिराग खटीक लिप्त था। इसके अलावा बोजुंदा में भी 87 हजार की लूट में भी चिराग खटीक शामिल था।