views
छोटीसादड़ी में लोगों के सरकारी योजनाओं के पैसे आने की बात बताकर खुलवाए खाते
सीधा सवाल। डूंगरपुर / छोटीसादड़ी। डूंगरपुर जिले की साईबर पुलिस थाना पुलिस टीम ने ऑनलाईन ठगी करने वाले एक गिरोह का राजफाश करते हुए मेवात गैंग के मुख्य सरगना सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसमें दो आरोपी प्रतापगढ़ जिले में छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले है। डूंगरपुर एसपी राशि डोगरा ने बताया कि 20 अक्टूबर को प्रार्थी ने साइबर थाना में एक रिपोर्ट देकर बताया कि उसके मोबाइल पर एक मोबाइल नम्बर से कॉल आया। उसने किसी लड़की का अश्लील विडियो बना कर वायरल करने की धमकिया देकर यूट्यूब से विडियो डिलीट करने के लिये अन्य व्यक्ति के मोबाइल नम्बर दिये। उसके द्वारा यूट्युब वाले व्यक्ति से बात की तो उससे विडियो डिलीट करने बहाने 2 लाख 88 हजार 500 रुपए उसके एसबीआइ बैंक खाता एवं उसकी पत्नी के खाता संख्या से एयू बैंक के खाता संख्या के आईएफएससी कोड एयुबीएल में धोखाधडी से जमा करवा लिये। साथ ही उसे अभी भी दिल्ली साइबर ऑफिस से विक्रम राठौड 1 लाख 15 हजार रुपए और अधिक अतिरिक्त राशि की मांग कर रहा है। तभी सभी अश्लील विडियो डिलिट कराने की बात कह रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। रिपोर्ट पर डूंगरपुर एसपी राशि डोगरा ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस थाना साईबर को विशेष निर्देश दिये गये। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सावरिया के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक मनोज सामरिया प्रभारी साईबर पुलिस थाना व उपनिरीक्षक राकेश कटारा के नेतृत्व में प्रार्थी पर आये अलग-अलग नम्बरो की जांच पड़ताल की गई तथा प्रार्थी द्वारा जमा करवाये गई राशि के खाता धारकों की डिटेल खंगाली गई। इसमें पुलिस के लिये नई राह खुलती गई। प्रार्थी ने जिस बैंक खाता में राशि जमा कराई उन खाताधारको से पूछताछ की तो खाता धारक अश्विन पुत्र कालुराम निवासी अमृतगंज कॉलोनी छोटीसादडी जिला प्रतापगढ़ का होना पाया। इससे अनुसंधान करने पर पता चला कि उससे आरोपी कुलदीप व कुन्दन ने सरकारी योजना लोन के पैसे आएंगे के नाम खाता खुलवाया था। उसने उससे खाते की पासबुक, चेकबुक, एटीएम सहित पुरा किट ले लिया था। इसके बाद आरोपी कुलदीप से पूछताछ करने पर सामने आया की कुलदीप व उसके साथी कुन्दन मेघवाल ने मिल कर छोटीसादड़ी प्रतापगढ़ के कई व्यक्तियों के खाते सरकारी योजनाओं के पैसे आने की बात बता कर खाते खुलवा कर मेवात गैंग के हबीब खान व उसके साथियों को पचास-पचास हजार रुपये एक खाते के हिसाब से किट सहित जयपुर जाकर बेच देते थे। हबीब व उसके साथी उनके खाते का किट लेने हमेशा जयपुर आते थे। हबीब उनके कमीशन की राशि ऑनलाईन भेजता था। कभी कभी कैश में भी देता था। हबीब व उसके साथियों द्वारा फेसबुक पर लड़की के नाम फर्जी आईडी बनाकर लोगो को रिक्वेस्ट भेज दोस्ती करते और उनसे व्हाट्सएप्प मोबाईल नम्बर लेकर उनको अश्लील वीडियो कॉल कर स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर लेते थे। इसके बाद लोगो को स्कीन रिकॉर्डिंग भेज कर ब्लैकमेल कर मोटी रकम वसूलते थे। ठगी की रकम किराये पर लिये गये खातो में जमा करा निकाल लेते थे। इस मामले का राजफाश करने के लिए डूंगरपुर साईबर पुलिस थाना द्वारा अलग-अलग जगहों पर अपना वेशभूषा बदल कर दबिश देकर आरोपियो को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी हबीब खान ने उसके साथियों के साथ मिल कर देश के कई राज्यों में एक करोड से अधिक की राशि ठगी करने की बात को स्वीकार किया है। आरोपित कुलदीप के बैंक खाते में ठगी से प्राप्त राशि 2 लाख 21 हजार 581 रूपये सीज किये गये आरोपित कुन्दन के बैंक खातो को भी डेबिट फ्रीज लगवाया गया व पांच हजार रूपये केश बरामद किये गये। देश के अन्य राज्यों हुयी ठगी के लिये स्टेट कन्ट्रोल रूम को भी मैसेज जारी किया गया है। प्रकरण में अभियुक्तों से पूछताछ जारी होकर बरामदगी के प्रयास जारी है। उपनिरीक्षक राकेश कटारा ने बताया कि मामले में आरोपी बलविंद्र सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह निवासी बड़वाल सिख सैदमपुर जिला अलवर, मजलिस पुत्र सामिन खानमेव मुसलमान निवासी सहानका थाना सीकरी जिला भरतपुर, तोहिद खान पुत्र हाकिमदिन खान मेव मुसलमान निवासी नुरखान का बांस चोरोटी पहाड़ थाना एमआईए अलवर का नाम सामने आया है और पुलिस उसके साथियों की तलाश कर रही है।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि मामले में हबीब पुत्र हाकम खान मेव मुसलमान निवासी सैदमपुर थाना गोविन्दगढ़ जिला अलवर, कुलदीप पुत्र जुगल किशोर शर्मा निवासी बसेड़ी कुण्डाल थाना छोटीसादड़ी जिला प्रतापगढ, कुन्दन पुत्र राजाराम मेघवाल निवासी मलावदा थाना छोटीसादड़ी जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है।