3213
views
views
-जिला कलक्टर ने किया विजय दिवस समारोह के बैनर एवं पोस्टर का विमोचन।
बाड़मेर। स्वतंत्र भारत के सामरिक इतिहास के सबसे गौरवशाली दिन 16 दिसंबर 1971 है। इस दिन भारतीय फौज के आगे पाकिस्तान के हजारों सैनिकों ने बिना किसी शर्त के आत्म समर्पण कर दिया था। जिला कलक्टर लोक बंधु ने बुधवार को जिला कलक्टर कार्यालय में विजय दिवस समारोह के बैनर एवं पोस्टर का विमोचन करते हुए यह बात कही।
इस दौरान बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 16 दिसंबर को आयोजित होने वाले विजय दिवस समारोह के बैनर एवं पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर लोकबंधु, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष कैप्टन हीरसिंह भाटी, उपाध्यक्ष कैप्टन खीमाराम चौधरी, पूर्व एनसीसी ऑफिसर हेमाराम चौधरी, समाजसेवी एवं भामाशाह किशोर सिंह कानोड, कुंभाराम आर्य फाउंडेशन जिलाध्यक्ष तारा चौधरी, टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल, महामंत्री अबरार मोहम्मद ने किया।
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष कैप्टन हीरसिंह भाटी ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस बार भी अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बाड़मेर और नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में 16 दिसंबर को स्थानीय सिणधरी सर्किल स्थित शहीद चौराहा पर विजय दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर टीम बाड़मेर के उपाध्यक्ष प्रेम परिहार समाजसेवी माधुसिंह राजपुरोहित, हवलदार जोगाराम, हजसेवक बच्चू खान कुम्हार, रिक्सो प्रभारी सूबेदार मेजर कौशलाराम, हवलदार बलदेवा राम समेत अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के कई सदस्य उपस्थित रहे।
विजय दिवस पर 16 को होगा भव्य आयोजन
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष कैप्टन हीर सिंह भाटी ने बताया कि 16 दिसंबर को स्थानीय शहीद सर्किल पर विजय दिवस का भव्य समारोह का आयोजन नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में किया जाएगा । भाटी ने बताया कि मुल्क की सुरक्षा की खातिर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सपूतों के प्रति समाज सदा कृतज्ञ रहेगा। शासन और समाज दोनों का कर्तव्य है कि देश में शांति, सद्भाव के लिए अपनी सेवाएं देने वाले इन जाबांजों के त्याग और बलिदान को हमेशा याद रखे और देश सेवा की प्रेरणा लें। इस आयोजन में बाड़मेर शहर के जनप्रतिनिधि अधिकारी बीएसएफ आर्मी एयरफोर्स सहित आमजन शिरकत करेंगे।