views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में बीएसएनएल कार्यालय के पीछे रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव मिला है। शव का एक हाथ कटा हुआ था और चेहरा काला पड़ गया था। शव दो दिन पुराना बताया जा रहा है। शव की शिनाख्त छिपा मोहल्ला देहली गेट निवासी के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। कोतवाली थाने के एएसआई रतनसिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली थी कि बीएसएनल कार्यालय के पीछे रेलवे ट्रैक के पास में एक शव पड़ा हुआ है। इस पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो शव का एक हाथ गायब था और चेहरा काला पड़ा हुआ था। संभवत इसकी मौत 2 दिन पहले ही हो चुकी थी और जानवरों ने उसे नोच खाया। मौके से शव को ले जाकर मोर्चरी में रखवाया। उसकी शिनाख्त छिपा मोहल्ला देहली गेट निवासी मोहम्मद हुसैन उर्फ आलू हुसैन (18) पुत्र मुराद पठान के रूप में हुई। सूचना मिलने पर परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां पुलिस ने मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। मृतक मोहम्मद हुसैन के पिता मुराद पठान का कहना है कि वह 20 दिसंबर सुबह 8 बजे घर से निकला था, जो पुनः नहीं लौटा। इस पर उसकी परिजन अपने स्तर पर ही तलाश में जुट हुवे थे। शुक्रवार सुबह सिपाही मोहल्ला निवासी सलीम खान ने बताया कि हुसैन की लाश रेलवे पटरी के पास पड़ी हुई थी।