3087
views
views
बाड़मेर/जसोल।आईपीएल की तर्ज पर खेली जाने वाली जसोल प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ कल प्रातः9 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में होगा आयोजन समिति के गोविंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस टूर्नामेंट में जसोल लॉन्चर्स, जसोल टाइगर, स्टार गोल्ड, एमडी सुपर किंग, जसोल चैलेंजर्स, सिमरन क्लब, माजीसा क्लब, खेतेश्वर क्लब इत्यादि 8 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25 दिसंबर से 30 दिसम्बर तक किया जाएगा।
समस्त टीमो के लिए टीशर्ट की व्यवस्था राजश्री इंफ्रास्ट्रक्चर विश्वजीत सिंह सुपुत्र श्री भगवत सिंह जसोल द्वारा की गई। प्रतियोगिता हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर का मिट्टी का पिच बनाया गया है। उदघाटन समारोह में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री सांसद कैलाश चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, प्रधान भगवत सिंह जसोल, जसोल सरपंच ईश्वर सिंह चौहान, स्प्रिंग बोर्ड एकेडमी विक्रमादित्य सिंह बुड़ीवाड़ा, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह राठौड़, जसोल थानाधिकारी डिंपल कंवर, उपसरपंच राजेन्द्र छाजेड़, भाजपा नेता कांतिलाल राजपुरोहित, जसोल प्रधानाचार्य जगदीश गोस्वामी, समाजसेवी नारायण सिंह राजपुरोहित, मोहन मेघवाल , प्रमोद जैन आदि उपस्थित रहेंगे।