1722
views
views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। पीएमश्री गुलाब चंद मेवाड़ी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर में नव पंजीकृत स्वयं सेवकों का स्वागत किया गया और उन्हें एनएसएस की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, पूरे वर्ष के दौरान होने वाली गतिविधियों पर भी चर्चा की गई। शिविर में विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें सभी स्वयं सेवकों ने श्रमदान कर विद्यालय के स्वच्छता अभियान में योगदान दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रभु नारायण ने अध्यक्षता की, जबकि नेहरू युवा केंद्र के कार्यकर्ता मनीष टेलर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एनएसएस प्रभारी सुनीता मराठा ने शिविर के समापन पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।