1323
views
views
सीधा सवाल। राशमी। जिले के प्रमुख शक्तिपीठों में शुमार मरमी माता में तीन दिवसीय दशहरा मेला शुक्रवार को शुरू होगा। मेले का शुभारंभ दोपहर सवा 12 बजे होगा। इसके साथ ही मेले में खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो जाएगा। ग्राम पंचायत के तत्वाधान में आयोजित होने वाले मेले के दौरान विविध कार्यक्रम होंगे। ग्राम विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें कवि केशर देव मारवाड़ी,प्रख्यात मिश्रा,शैलेंद्र शेलू,कुशल सिंह,राणा राजस्थानी,शबाना शबनम,साक्षी तिवाड़ी एवं दिनेश ललकार भीमगढ़ कविता पाठ करेंगे। सचिव ने बताया कि मेले के लिए गुरुवार को दुकानों का आवंटन किया गया। जिसमें मनिहारी की 125 ,मिठाई की 1 तथा फल फ्रूट व पाव भाजी की 10 दुकानों का आवंटन किया गया। मेला प्रांगण में मनोरंजन के लिए बड़ी संख्या में डोलर,चकरी,झूला पहुंच गए हैं।