2331
views
views
सीधा सवाल। कपासन।।पुलिस थाना कपासन क्षेत्र के ग्राम उमंड में विशेष समुदाय के दो व्यक्तियों की और से ग्राम के आबादी क्षेत्र में गांव खुट माताजी के चौक में किए गए अवैध निर्माण को हटाने को लेकर ग्रामीणों की और उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अविलंब अवैध अतिक्रमण को हटाने की माँग की। जल्द ही अवैध कब्जे और अतिक्रमण को नहीं हटाने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन की बात कही।प्राप्त जानकारी के अनुसार उमंड ग्राम के आबादी क्षेत्र में माताजी का स्थान हे। जहां गांवों के लोगो की और से सामुहिक रूप से नवरात्रि सहित कई धार्मिक आयोजन होते हे। उस माताजी के चौंक और आम रास्ते के बीचों बीच समुदाय विशेष के दो व्यक्तियों की और से अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया हे। जिससे ग्रामीणों की धार्मिक भावना आहत होती है।उक्त अवैध कब्जा कर निर्माण करने वाले समुदाय विशेष के व्यक्ति आपराधिक प्रवृति के हे और उनके खिलाफ़ गभीर मामले कपासन थाने में भी दर्ज है।ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की कभी भी अप्रिय घटना हो सकती हे, इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने पूर्व में जिला कलेक्टर सहित उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, सरपंच, सचिव को ज्ञापन देकर उक्त अवैध निर्माण व अतिक्रमण को हटाने की माँग की थी। लेकिन कही माह बीत जाने पर भी अभी तक प्रशासन की और से कोई कारवाई नहीं होने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।अतिक्रमण को हटाने को लेकर आज पंचायत समिति में जनसुनवाई के दौरान उमंड के ग्रामीणों की और उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार नासिर बैग को फिर से ज्ञापन सौंपकर जल्द ही अवैध निर्माण को हटाने की माँग की, जल्द ही अवैध निर्माण व अतिक्रमण नहीं हटाने पर आंदोलन की चेतावनी दी।