views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक समिति व आईक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में द्विदिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य में मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ किया। साँस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. ज्योति कुमारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में एकल संगीत गायन व समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने देशभक्ति, राजस्थानी,बंगाली, संस्कृत, हिन्दी,ज्वलंतमुद्दे आदि विषयों पर सरस गीत प्रस्तुत किए। जिनमें केसरिया बालम आवो ने पधारो मारे देश गायन से संगीता चौहान प्रथम स्थान, नीले घोड़े असवार रितिका मामनानी ने द्वितीय स्थान व सपने रे बेरी गायन से भावना सरगरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समूह नृत्य में प्रथम स्थान अविशा मेहता एवं ग्रुप, द्वितीय स्थान अलका गर्ग एवं ग्रुप व तृतीय स्थान पूजा भाटी एवं ग्रुप ने प्राप्त किया। निर्यायक की भूमिका एकल गायन में श्याम सुंदर पारीक, डॉ. प्रितेश राणा व डॉ. शेरबानु ने निभायी। समूह नृत्य में निर्णायक की भूमिका रेखा मेहता, डॉ. अंजू चौहान व वंदना शर्मा ने निभाई। कार्यक्रम की समाप्ति पर महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा सभी विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किये। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ज्योति कुमारी ने किया। इस अवसर पर आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. सी.एल. महावर, डॉ. लोकेश जसोरिया, प्रभुलाल, शांतिलाल, आकाश, अमित, जगदीश, यशोदा, गोपाल और छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत मे समिति सदस्य डॉ. जसप्रीत कौर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।