2793
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। कृष्ण भक्त संत मीराबाई की 525वीं जयंती के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग पर 21 से 23 दिसंबर तक मीरा का आयोजन होगा। जिला प्रशासन की और से मीरा महोत्सव की तैयारियां अब अंतिम दौर में है। इसका शुक्रवार को उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ बिनु देवल ने जायजा लिया। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक ए. हरिहरन और सुरेश वाडकर सहित कई गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
जानकारी के अनुसार मीराबाई की 525वीं जन्म जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन की और से वृहद स्तर पर आयोजन हो रहा है। यहां दुर्ग पर स्थित फतह प्रकाश प्रांगण में तैयारियां की जा रही है। यहां मीरा और कृष्ण के भक्तों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देश पर यहां आवश्यक सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसडीएम बीनू देवल दुर्ग पर पहुंची। यहां तैयारियों का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। तैयारियों को लेकर उपखंड अधिकारी बीनू देवल ने बताया कि कृष्ण भक्ति मीराबाई के 525 वीं जन्म जयंती के अवसर पर संगीत नाटक अकादमी नई दिल्ली, जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग पर आयोजन हो रहा है। यहां फतह प्रकाश प्रांगण में तीन दिवसीय मीरा महोत्सव होना है। इसमें 21 से 23 दिसंबर तक विभिन्न आयोजन होंगे। मीरा महोत्सव का उद्घाटन शनिवार देर शाम केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे। उपखंड अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक ए. हरिहरन, सुरेश वाडकर, शेखर सेन, सुमित्रा गुहा सहित कई अन्य कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुतिया देंगे।
वहीं रविवार को मीराबाई की जीवनी पर आधारित संगीत और साहित्य पर एक संगोष्ठी का आयोजन मीरा मंदिर में किया जाएगा।