4116
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शहर के पुलिस लाईन के पास स्थित महाराणा प्रताप बहुद्धेशीय लाॅ काॅलेज, चित्तौड़गढ़ के विधि विद्यार्थियों ने जिला एवं सत्र न्यायालय, चित्तौड़गढ़ के विभिन्न न्यायालय में संचालित न्यायिक कार्यवाही का अवलोकन किया। काॅलेज प्राचार्य डाॅ.एस.डी.व्यास ने बताया कि एल एल.बी. प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने विषय प्रभारी विधिव्याख्याता डाॅ. पूजा राजोरा के निर्देशन में जिला एवं सत्र न्यायालय, परिवारिक न्यायालय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एस.सी, एस.टी न्यायालय, चैक अनादरण न्यायालय, पोक्सो न्यायालय, एन डी पी एस न्यायालय तथा एडीआर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में संचालित आपराधिक, सीविल, पारिवारिक मामलों में बयान, जिरह, बहस इत्यादि न्यायिक कार्यवाही को समझा साथ ही न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण राजेन्द्र राजोरा, रजनीश पितलिया, श्याम शर्मा, नरेन्द्र पोखरना, कैलाश चैखडा, मुकुट बिहारी दाधीच, नरेश शर्मा, सावन श्रीमाली, पूर्व जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष ओम जी शर्मा, शैलेन्द्र राव, प्रकाश शर्मा, संजय शर्मा, मोहित जैन तथा जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष एस.पी. सिंह, उपाध्यक्ष अनुराग दाधीच, सचिव नरेन्द्र योगी, कोषाध्यक्ष संदीप सेठीया सहित समस्त कार्यकारणी के दिशानिर्देश में प्रायोगिक परीक्षा हेतु सीविल एवं दाण्डिक वादों की रिपोर्ट तैयार की।
न्यायालय अवलोकन के बाद विद्यार्थियों ने प्राचार्य, व्याख्यातागण डाॅ.सुखदेव रेबारी, डाॅ.शिप्रा मूंदड़ा, सुलक्षणा सांचोरा, मुकेश कुमार टेलर, निशांत पुरोहित एवं टीनू चुण्डावत इत्यादि की उपस्थिति में पुस्तकालय, अधिवक्ता चैम्बर, वैकल्पिक विवाद निपटारा केन्द्र का अवलोकन किया।