714
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। नीलगर समाज के पंचायत चुनाव का आयोजन किया गया जिसमें अध्यक्ष एवं सदर पद के लिए निर्वाचन किया गया। जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़
अध्यक्ष पद एवं सदर के लिए नीलगर समाज पंचायत का आयोजन निर्वाचन कमेटी के अब्दुल सलाम टॉक हाजी नजीर मोहम्मद भाटी मोहम्मद सलीम नीलगर हाजी रिजवान तंवर मोहम्मद रईस गोरी के तत्वाधान में किया गया। जिसमें मतदान प्रक्रिया पूरी करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया का पालन किया गया। मतदान के दौरान कुल 108 मतदाताओं में से 104 मतदाताओं ने वोट डाला। जिसमें हाजी मोहम्मद रफीक तंवर को 8 वोट से विजय प्राप्त हुई। निर्वाचन प्रक्रिया के पश्चात सदर पद की शपथ दिलाई गई। इस दौरान मोहम्मद फारुख गोरी मोहम्मद रजा मोहम्मद रफीक अख्तर जावेद सहित कई कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। इस दौरान समाज के वरिष्ठ खुसरो कमाल पूर्व सदर हाजी अस्मतउल्लाह उर्फ चमन हाजी गनी मोहम्मद गुलाम नबी हाजी मुबारक हुसैन हाजी मोहम्मद हुसैन निसार मोहम्मद हाजी मंजूर हुसैन सिद्दीक इकबाल खिलजी सहित समाज के गणमान्य जनों ने नवनिर्वाचित सदर का साफा एवं माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।