735
views
views
सीधा सवाल। भादसोड़ा। ग्राम पंचायत भादसोड़ा में दो लाइन आपस में सम्पर्क आने से ग्राम पंचायत की कई स्ट्रीट लाइट ख़राब हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार सरपंच शम्भु सुथार ने बताया की दो दिन पूर्व रोड लाइट की लाइन व अन्य घरेलु लाइन दोनो सम्पर्क में आने से गाँव में लगभग 50 से अधिक स्ट्रीट लाइट ख़राब हो गई जिससे गाँव में लाइट व्यवस्था प्रभावित हो गई जिससे जल्द ही नई लाइट व्यवस्था करदी जाएगी।
ग्रामवासियो ने जल्द ही स्ट्रीट लाइट व्यवस्था सुचारु रूप से शुरू करने की माँग की जिस पर ग्राम पंचायत सरपंच सुथार ने जल्द लाइट व्यवस्था सही करवाने का आश्वासन दिया।