views
सिरोही जिला अस्पताल के लिए जिला कलेक्टर को वेंटीलेटर किया भेंट
सिरोही। विश्वभर में फैली कोरोना महामारी (कोविद-19) को देखते हुए मीणा समाज सेवा संस्थान द्वारा कोरोना से बचाव लिए समाज के सरकारी कर्मचारी, अधिकारी, चिकित्सक, शिक्षक, निजी संस्थानों कर्मचारी/अधिकारी, बिजनेसमैन ने सामूहिक रूप से चंदा एकत्रित कर अनोखी पहल करते हुए सिरोही जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल के लिए एक वेंटिलेटर लिए आगे बढ़ाएं हाथ हैं। ज्ञात रहे कि सिरोही जिला अस्पताल में वेंटिलेटर देने को लेकर पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक व्हाट्सएप ग्रुप का संचालन कर समाज के सभी वर्ग कर्मचारी/अधिकारी,बिजनेस से जुड़े लोगों को जोड़कर आपसी चंदा एकत्रित किया। ऐसे में मीणा समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और वेंटिलेटर देने में अपना पूर्ण योगदान दिया।शनिवार को मीणा समाज सेवा संस्थान से जुड़े समाज के चिकित्सकों ने मीणा समाज के लोगों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को अनुमानित छह लाख की लागत के एक वेंटिलेटर सुपुर्द किया। इस दौरान डॉ. दिलराज मीणा, डॉ. निहाल सिंह मीणा, राष्ट्रीय मीणा युवा महासभा के संभाग अध्यक्ष मोहन मीणा बांकली, मेल नर्स मुरारीलाल, दिलीप कुमार मीणा, एलआईसी विकास अधिकारी राजेंद्र मीणा, प्रेमा राम मीणा पालड़ी एम, राकेश मीणा समेत कई समाज के लोग मौजूद रहे।
-समाजसेवी बांकली ने भी मारवाड़ के भामाशाहों को किया प्रेरित
सिरोही जिला अस्पताल में वेंटिलेटर देने को लेकर राष्ट्रीय मीणा युवा महासभा के जोधपुर संभाग अध्यक्ष एवं समाजसेवी मोहन मीणा बांकली ने पहल करते हुए बिजनेस से जुड़े लोगों को चंदा देने के लिए प्रेरित किया। ऐसे में सिरोही जालौर पाली जिले के भामाशाहों ने अपना योगदान दिया।
-इन भामाशाहों का रहा विशेष सहयोग
वेंटिलेटर देने में डॉ. निहाल सिंह, डॉ दिलराज मीणा, डॉ मुकेश मीणा, डॉ.निहाल सिंह सिलदर, शंकरलाल मीणा (तहसीलदार ) समाजसेवी मोहन मीणा बांकली, प्रेमाराम मीणा पालड़ी एम, डॉ.तृप्ति मीणा, डॉ पुष्पा मीणा शिवगंज, डॉ. मुकेश मीणा अनादरा, जावाल बिल्डिंग स्टेशन के अशोक मीणा जावाल, गुरूदेव फिलिंग स्टेशन के कैलाशचन्द्र मीणा, हरीहोम मीणा (थानाधिकारी), गंगाराम मीणा (राजस्थान पुलिस), मुरारीलाल मीणा, वरिष्ठ अध्यापक भैरूसिंह, राजेश मीणा (गनमैन), रमेश मीणा सादड़ी, मदन कोटड़ी, प्रकाश मीणा कीरवा, ओपी मीणा रेवदर, कैलाश मीणा दौसा ,ठाकुर मीणा बांकली समेत बड़ी संख्या मीणा समाज के सेवारत युवाओं का भामाशाह के रूप में विशेष सहयोग रहा।