9702
views
views

तखतगढ़ । राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने हर नगर गाँव में कोरोना वायरस को देखते जरूरतमंद परिवारो को सेवाभारती के सहयोग से सामग्री वितरण करने का तखतगढ में भी रविवार को वितरण रखा गया । साथ में हर प्रकार से सावधान रहने बीना काम घर से बाहर नहीं निकलने की अपील के साथ मास्क पहनाना या दुसरे कपड़े से मुंह ढकने का आग्रह किया गया सेनेटाइजर वितरण किया गया । सभी को हाथ समय समय पर धोने के लिए कहा गया वितरण गोगरा मार्ग, पादरली प्याऊ चक्की गली से पुराने बस स्टेशन तक जो मिले बांटा गया । इस दौरान जबरसिंह तरवाडा भारतीय किसान संघ जोधपुर प्रान्त उपाध्यक्ष , गणेश जी कुमावत विधा भारती तखतगढ स्कूल के योगेश सैन जिला घोष प्रमुख ने सामग्री वितरण की गई Iडॉ चन्दन वी गांधी शिवलाल कुमावत विजय कुमावत महेन्द्र जीनगर आदि ने सहयोग किया ।