views
सिरोही । देश मे फैली कोरोना महामारी को लेकर चिकित्सक, पत्रकार व पुलिस कर्मियों सहित कई कर्मचारी अपने घरो से कई किलोमीटर दुर रहकर अपने फर्ज को लेकर कोरोना वॉरियर्स की भुमिका मे दिन रात मुश्तैद नजर आ रहे है | सिरोही जिले के पुलिस थाना कालन्द्री अंतर्गत सीमावर्ती गांव सिलदर पुलिस चौकी मे जोधपुर, उदयपुर, प्रतापगढ़ व बाड़मेर जिले से अपनी ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल के जवानो व पत्रकारों का रविवार को पुष्प हार व पुष्प वर्षा कर सिरोड़की, रतनगढ़ व पुनावा के ग्रामीणों ने हौसला अफजाई किया | हालीवाड़ा सरपंच शांतिलाल पुरोहित बजरंग सिंह लक्षमण मेघवाल, खेताराम माली तुलसीराम पुरोहित महीपालदान चारण व मूसा खा समेत कई लोगो ने पुलिस के जवानो व पत्रकारों का पुष्प हार द्वारा माल्यार्पण कर भारत माता के जयकारे लगाये | गौरतलब लोगो ने सामाजिक दुरी को बनाये रखा | सिलदर चौकी प्रभारी हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह ने लोगो को लॉक डाउन का पालन करते हुए अनावश्यक रूप से घर से बहार न निकलने की हिदायत दी व हौसला अफजाई करने वाले समस्त ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया।