views
कैलाश नगर | देश में कोरोना महामारी के चलते सरकारी अस्पताल व बैंक के समस्त कर्मचारियों का सम्मान सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश राजपुरोहित के नेतृत्व में फुल माला व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया गया। कोरोना महामारी में अपनी जान को जोखिम में डाल कर अपने परिवार की चिंता छोड़ कर अपने देश की सेवा में लगे सभी डाक्टर्स ,नर्सिंगस्टाफ़, बैंक कर्मचारीओ को सम्मानित किया गया इसी सन्दर्भ में सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों का सोशल डिस्टेंस बनाये रखते हुए डाॅ. राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित ,डॉ वैशाली पांडे एवं नर्सिंगस्टाफ़ किशनलाल, चन्द्रवीर सिंह , राजेन्द्र प्रसाद , ममता देवी ,कांतिलाल , विमला बाई , व sbi शाखा प्रबन्धक शोमदत ,प्रतापराम सुथार, शंकर , वागाराम एवं RMGB शाखा प्रबन्धक पुखराज खंडेलवाल,नवाराम ,प्रागाराम, आदर्श बैंक शाखा प्रबन्धक योगेश मिस्री का समस्त स्टाफ का सम्मान किया गया । इस मौके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष गणेश राजपुरोहित, महामंत्री दलाराम मेघवाल, इकाई अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल, भवरलाल, मोहनलाल, गोविंद रावल, फूलचंद ,रमेश पुरोहित , जुहारमल ,विक्रम प्रजापत आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे ।