views
रोड़ला।लाकडाउन की घोषणा के बाद से ही हजारों किलोमीटर की दुरी पार कर प्रवासी जालोर जिले में पहुंच रहे हैं। देशभर में हर राज्य ,जिले ,पुलिस थाना क्षेत्र समेत गांवों की सीमा सीज होने के बाद भी प्रवासी किसी भी प्रकार से गृह स्थान पहुंचने की कवायद में लगे हूए हैं आज अलसवेरे पाली जालौर सीमा गुड़ाइन्द्रपुरा की चैक पोस्ट पर मुंबई मलाड से 10 अप्रैल को रवाना होकर कभी ट्रक तो कभी पैदल चलता हुआ आज जालोर पाली सीमा के रास्ते गुड़ाइन्द्रपुरा पहुंचे । चेक पोस्ट प्रभारी महेंद्रसांखला ने बताया कि भुति निवासी कुंदनमल पुत्र लालाराम सरगरा उम्र 18वर्ष जो मुम्बई मलाड़ से गुड़ाइन्द्रपुरा चैकपोस्ट पहुंचे ।जहां चिकित्सा विभाग की टीम दिनेश कुमार मेलनर्स द्वितीय व एएनएम कुसुमलता शर्मा द्वारा स्क्रीनिंग की गई जहां से 108 एम्बुलैस कर्मचारी इकबाल खान की सहायता से स्क्रैनिंग कर हरियाली क्वाराईटीन किया गया... इस मौके चेकपोस्ट प्रभारी महेंद्रसांखला, कर्मचारी पदमसिंह, महेशचंद्र, शंकरलाल एवं पुलिस विभाग से कांस्टेबल ओमप्रकाश व सुरेश कुमार , सरपंच हुकमसिंह राठौड़, पटवारी रमेशचंद्र यादव मौजूद थे।