views
-कोराना रोकथाम टीम का प्रभावी नियंत्रण
-अबतक मिली सफलता 2पेशेन्ट सामने आए दोनो की रिपोर्ट आई नेगेटिव
तखतगढ़ । वर्तमान दौर में समूचा विश्व, हमारा देश और प्रदेश तक कोराना (covid-19) वायरस महामारी से जुझ रहाँ है।केन्द्र और प्रदेशो की सरकारो अपने स्तर पर देश की जनता के लिए समय-समय पर दो-दो हाथ किए हूए है, हर संभव प्रयास कर इस महामारी की रोकथाम हेतु एहतियातन क़दम उठाएँ जा रहें हैं।इन विपरित परिस्थितियो में देश के चारो स्तम्भ अपनी अपनी जिम्मेदारीयो का बखुबी निर्वहन कर रहें है।इन चारो स्तम्भो ने देश की हर कठिनतम घडी में जो भूमिका अदा की है काबिले-तारीफ़ है।जिसमें से कार्यपालिका ने वृहद् स्तर पर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सरकार और जनता के मध्य सेतू का कार्य किया है। सरकार कि नीतियों, निर्देशों का अनिवार्य रुप से धरातलीय क्रियान्वयन सुनिश्चित कर देश में इस विपदा की घडी में महत्ती भूमिका निभाई है।इसी कडी में सुमेरपूर उपखंड के उपखंड अधिकारी राजेन्द्रसिह सिसोदिया, तहसीलदार जवाहरराम चौधरी, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश, तखतगढ नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नरेन्द्र सिंह काबा, ब्लाक स्वास्थ्य अधिकारी, शरद सक्सेना, प्रभारी अधिकारी कोरना स्क्रीनिंग टीम गजेन्द्र सिंह तंवर तखतगढ़ आदि अधिकारीयो ने अपनी निर्बाध रुप से सेवाए देकर सुमेरपुर उपखंड में इस महामारी के समय आमजन को राहत पहुचाई है। उपखंड अधिकारी सुमेरपूर के कुशल नेतृत्व, कडी मेहनत और प्रभावी नियन्त्रण के कारण सुमेरपुर में कोरोना पाॅजीटिव दो रोगियों प्रकरणो का सफलतम् रोग निदान कर पूर्ण रुप से स्वस्थ होकर अपने घर लौटाने में सफ़लता हासिल की है।ये हमारे उपखंड के लिए सुखद और संतोषजनक समाचार से क्षेत्र वासी भी हर्षित है । इसके लिए सभी सरकारी कार्मिक साधुवाद के पात्र है। जिन्होंने इस वैश्विक महामारी में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से अपनी सेवाएं देकर covid-19 वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए अनरवत कार्य किए।