views
नगर पालिका द्वारा सभी योद्धाओं का मंगल कलश चौराया पर अभिनंदन किया
एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना संकट से लड़ रहा है और सरकार आम जनता को घर में रहने की अपील कर उनका जीवन सुरक्षित कर...
सुमेरपुर । एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना संकट से लड़ रहा है और सरकार आम जनता को घर में रहने की अपील कर उनका जीवन सुरक्षित कर रही है, वहीं इस कोरोना महामारी की लड़ाई में जुटे हुए हैं व कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे है और आमजन की सुरक्षा में लगे योद्धाओं का हर जगह जनता के द्वारा पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया जा रहा है।शहर में जब उपखंड प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी बाजारों से निकले तो कई जगहों पर उनका पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया गया। वही सरकार की ओर से कुछ राहत मिलने के बाद सुमेरपुर शहर के मंगल कलश चौराया पर सोमवार को कोरोनावायरस रोकथाम एवं बचाव में लगे सभी योद्धाओं का नगर पालिका प्रशासन के तत्वाधान में पुष्पवर्षा व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।कोरोना महामारी को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में आमजन की सेवा का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया जा रहा है। तो वही चिकित्सा विभाग के चिकित्सकों ने इस महामारी में आमजन की रक्षा करने तथा वायरस को खत्म करने के लिए अपने परिवार की परवाह न करते हुए हथेली में जान से खेलकर ड्यूटी में जुटे समस्त योद्धाओं , उपखंड के आला अधिकारियों, कर्मचारियों, कार्मिकों का सुमेरपुर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी योगेश आचार्य के नेतृत्व में चौराहे पर तालियों की गड़गड़ाहट से जोरदार स्वागत किया तथा उन सभी का उत्साहवर्धन किया गया और उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना दी । इस मौके कांग्रेस पीसीसी सदस्य डॉ रंजू रामावत, उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह सिसोदिया ,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी योगेश आचार्य ,पालिका थाना प्रभारी रविंद्र सिंह खींची, बीसीएमओ डॉ शरद सक्सेना , सहायक प्रमोद गिरी , पालिका एएसआई यशवंत परिहार ,पालिका स्टोर कीपर नरेंद्र राजपुरोहित ,पालिका अध्यक्ष उषा कवर , पालिका उपाध्यक्ष चतुर्भुज शर्मा, एक्स ईओ अनोप सिंह राठौड़, पार्षदगण प्रेमचंद बारूथ ,सुमेर मीणा, सतरा राम , गोविंद कुमार, नरेश कुमावत आदि ने शहर के पुलिस जवान ,होमगार्ड, पुलिस मित्र जवान, चिकित्सा विभाग , पालिका कर्मचारी, सर्वे टीम कार्मिक, सफाई कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ का पुष्पवर्षा कर योद्धाओं का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। कार्यक्रम के तत्पश्चात उपखंड के समस्त विभागों के अधिकारियों का भी पार्षदों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया ।